विधि के 30 छात्रों को मिला शैक्षणिक भ्रमण का मौका

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 07:42 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): विधि विद्यार्थियों के लिए भारतीय संसद का शैक्षणिक भ्रमण एक अत्यंत प्रेरणादायी एवं ज्ञानवर्धक अनुभव होता है। यह केवल संविधान और विधायी प्रक्रियाओं की व्यवहारिक समझ को सुदृढ़ नहीं करता, बल्कि विद्यार्थियों को भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली, नीति निर्माण की जटिलताओं तथा शासन के विविध पहलुओं से भी परिचित कराता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज़ (एमडीयू-सीपीएएस), गुरुग्राम के एलएलबी कार्यक्रम के 30 छात्रों ने नई दिल्ली स्थित भारतीय संसद का शैक्षणिक भ्रमण किया।

 

 

निदेशक प्रो. प्रदीप अहलावत ने बताया कि यह शैक्षणिक यात्रा भारतीय संविधान एवं राजनीति विज्ञान के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम संवर्धन गतिविधि के रूप में आयोजित की गयी जिसका उद्देश्य छात्रों की अकादमिक समझ को व्यवहारिक परिप्रेक्ष्य से जोड़ना है। इस दल का नेतृत्व विधि विभाग के समन्वयक डॉ. वीरेन्द्र सिंधु एवं डॉ. कविता दहिया ने किया। भ्रमण के दौरान छात्रों ने संसद भवन की भव्य वास्तुकला, ऐतिहासिक महत्व एवं विभिन्न कक्षों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।

 

 

विद्यार्थियों ने लोकसभा और राज्यसभा की कार्यप्रणाली, संसदीय समितियों द्वारा विधेयकों के निर्माण, संशोधन एवं समीक्षा की प्रक्रियाओं को निकट से समझा। डॉ. वीरेन्द्र सिंधु ने कहा कि यह यात्रा विद्यार्थियों को भारतीय संसद की संरचना एवं संचालन प्रणाली की सूक्ष्मताओं से परिचित कराने में अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुई। डॉ. कविता ने उल्लेख किया कि इस शैक्षणिक यात्रा ने छात्रों में भारत की संसदीय परंपराओं के प्रति गहन सम्मान, समर्पण और संवेदनशीलता की भावना विकसित की। इस अनुभव ने उन्हें भारतीय संविधान के मूल्यों, अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति उनकी समझ और जागरूकता को भी सुदृढ़ किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static