सोसाइटी ने दिखाई दरियादिली: मजदूर की मौत होने पर 6 बहनों की शादी के लिए दिए 14 लाख रूपए
punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2026 - 01:56 PM (IST)
सोहना(सतीश): सोहना गुरुग्राम मार्ग पर सिथित सेंट्रल पार्क सोसाइटी में ठेकेदारी करने वाले एक ठेकेदार के पास काम करने वाले एक युवक की उस समय ग्रील के नीचे दबने से मौत हो गई,जिस समय सोसाइटी के अंदर लगी ग्रील को हटाने का काम किया जा रहा था। जैसे ही जेसीबी मशीन से ग्रील को हटाया जा रहा था, तो वैसे ही जेसीबी मशीन का पटा टूट गया..जिससे लोहे के भारी वजन की ग्रील काम कर रहे युवक के ऊपर गिर गई,जिससे उसकी मौत हो गई।
युवक की मौत की सूचना पाकर मृतक के परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुँचे जिन्होंने सोसाइटी गेट के बाहर मृतक के शव को रखते हुए मैनेजमेंट के लोगों से मुलाकात करते हुए कहा कि मृतक 6 बहनों के बीच अकेला भाई था, जिसके कंधो पर ही बहनों की शादी करने की जिम्मेदारी थी। मृतक का पिता भी बीमार रहता है।जिसके बाद सोसाइटी में अपनी तरफ से दरिया दिली दिखाते हुए मृतक की बहनों की शादी के लिए फिलहाल चौदह लाख की राशि उनके खाते में जमा कराने व शादी होने पर कन्यादान के रूप में आर्थिक सहयोग करने के बात कही है..जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी फैसला हो गया।।
बता दें की मृतक युवक जुनेद उम्र 25 साल सोहना के गांव राहुका का निवासी था, जो कि फिलहाल सोहना सेंट्रल पार्क में एक ठेकेदार के पास ग्रील हटाने का काम कर रहा था। अगर हम मृतक के ग्रमीणों की माने तो मृतक का पिता बीमार रहता है,जिनकी 6 बेटियां हैं, जिनमे से अभी तक एक भी बेटी की शादी नही हुई है । शादी की जिम्मेदारी भी मृतक युवक के कंधों पर ही थी..लेकिन सेंट्रल पार्क द्वारा मृतक की बहनों की शादी के लिए जो आर्थिक सहयोग किया गया है। उससे मृतक के ग्रामीण उनका आभार जता रहे है।
मामले की सूचना पाकर जहा एक तरफ भोंडसी, बादशाहपुर,सेक्टर 65 व सोहना सिटी पुलिस थानों की टीम को मौके पर भेजा गया..वही दूसरी तरफ एसीपी भोंडसी भी मौके पर पहुँचे, जिन्होंने दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति बनने पर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सोहना नागरिक हस्पताल के शव ग्रह पहुँचाया।जहाँ से भोंडसी पुलिस द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले किया जाएगा।