छात्र के लंबे बाल 2 शिक्षकों को नहीं आए रास, कर दी पिटाई

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 11:53 AM (IST)

नूंह(दिनेश): नूंह के हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में इन दिनों अध्यापकों का आतंक विद्यार्थियों पर जमकर कहर बरपा रहा है। आए दिन बच्चों को बुरी तरह से पीटने के मामले इस स्कूल में सामने आते रहते है। हालांकि अधिकांश मामले पुलिस में पहुंचने से पहले आपसी समझौते पर समाप्त हो जाते है। लेकिन वीरवार को हुई घटना पुलिस तक पहुंच गई है। नूंह सिटी चैकी पुलिस को दी शिकायत में सालाहेडी निवासी मोहम्मद साद पुत्र रहमान खान ने बताया कि वह उक्त स्कूल की 12वीं कक्षा का छात्र है। 

वीरवार को सुबह करीब 8:30 बजे जब वह प्रार्थना सभा में खड़ा था तो अध्यापक लक्ष्मण और प्रकाश ने उसे रोक लिया और उससे पूछा कि उसके बाल क्यों बड़े हुए है तथा उसका स्कूल द्वारा जारी पहचान पत्र कहां है। पहचान पत्र नहीं होने की बात कही तो आरोप है कि दोनों अध्यापकों ने छात्र को पशुओं की तरह बुरी तरह से पीटा। परिजनों को मामले का पता चला तो उन्होंने स्कूल जाकर मामले की तहकीकात की। छात्र के बड़े भाई मोहम्मद जैद ने कहा कि उसके भाई की गलती थी तो उसे तरीके से सजा दी जाती, पिटाई के साथ- साथ गंदी-गंदी गालियां दी गई। इस मामले को लेकर छात्र की मेडिकल जांच करवाकर नूंह सिटी चैकी को शिकायत दी गई हैै। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static