पहलगाम के शहीदों को छात्रों ने भी दी श्रद्धांजलि
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 07:02 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो : पहलगाम में आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में श्रीराम विहार क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में छात्रों व शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा मोमबती जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। समाजसेवी राजेश पटेल, समाआलम व प्रधानाचार्या कुंदन गुप्ता ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों हुआ हमला दु:खद घटना है। पूरा देश गमगीन है और आतंकियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग देशवासी कर रहे हैं।
पाकिस्तान हमेशा पीठ पीछे वार करता आया है। उसने जब भी भारत की एकता और अखंडता को तोडऩे का काम किया, उसे हार का सामना करना पड़ा। हमें अपनी सेना और सरकार पर पूरा भरोसा है। पाकिस्तान व उसके आतंकवादियां को मुंहतोड़ जबाव दिया जाएगा। बच्चों ने भारत माता की जय के उदघोष किए। श्रद्धांजलि देने वालों में कुणाल, हिमांशु, नव्या, यश, कृतिका, सोनिया, शिल्पी, गुंजन, अनीश, राजन, रेयान, पूनम, गीता, पूजा, मानवी, सुषमा, सोनी, अन्नू आदि मौजूद रहे।