कान से ईयरफोन निकालने का किया विरोध तो पत्थर मारकर कर दी हत्या, एक गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Jun 25, 2025 - 07:22 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): कान में लगे ईयरफोन निकालने का विरोध करना मारुति कंपनी के कर्मचारियों को ले जाने वाली बस के कंडक्टर को पड़ गया। दो अन्य बस कंडक्टरों ने इस विवाद में उसकी पत्थर मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही आईएमटी मानेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच करते हुए एक आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान फर्रूखाबाद उत्तर प्रदेश निवासी रजत के रूप में हुई है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रजत, अमित और राजपाल (मृतक) तीनों जितेंद्रा ट्रेवल्स (जो मारुति कम्पनी में चलती है) में बस कंडक्टर का काम करते थे। 23 जून को अमित ने राजपाल (मृतक) के कान से इयरफोन हटा दिया था। इस बात को लेकर राजपाल तथा आरोपी अमित व रजत के बीच हाथापाई हो गई थी। इस रंजिश के चलते 24 जून को मारुति गेट नंबर-1 IMT मानेसर के पास रजत और अमित ने राजपाल (मृतक) के साथ एक बार फिर झगड़ा किया और राजपाल को उठा कर सीवर लाइन के लोहे के ढक्कन पर पटक दिया जिससे राजपाल के सिर पर चोटें आई। इस घटना में वह बेहोश हो गया था जिसके बाद वह मौके से भाग गए थे।
आपको बता दें कि 24 जून को आईएमटी मानेसर थाना पुलिस को फोर्टिस अस्पताल से एक युवक की झगड़े में चोट लगने के कारण मौत होने की सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव कब्जे में लिया तो मृतक के भाई ने उसकी पहचान फिरोजबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले राजपाल के रूप में की। मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि राजपाल जितेंद्र ट्रेवल्स की बस पर नौकरी करता था। 24 जून को उसे फोन के माध्यम से सूचना मिली थी कि मारुति कंपनी के गेट के पास राजपाल को रजत व अमित ने झगड़े में मारपीट कर पत्थर पर पटक दिया जिसके बाद वह बेहोश होकर मौके पर ही गिर गया। उसने मौके पर पहुंचकर राजपाल को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रजत को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। मामले में संलिप्त दूसरे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।