लगातार जहरीली हो रही ग्वाल पहाडी की हवा
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 07:58 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): बुधवार को एक बार फिर से ग्वाल पहाडी की हवा बिगड गई। जहां लगातार खराब हवा के कारण एक्यूआई रेड जोन में रही। वही सेक्टर-51 की एक्यूआई-236 जबकि विकास सदन की एक्यूआई-276 रही। चिकित्सकों की मानें तो लगातार खराब हवा का सामना कर रहे अस्थमा व फेफडे के मरीजों के लिए यह बेहद खतरनाक है। ज्ञात हो देश के प्रमुख प्रदूषित शहरों में गुडगांव का नाम भी शुमार है। लगातार खराब हवा का सामना कर रहे लोगों को सावधान रहने की जरूरत।
इसे लेकर जगह जगह खराब हवा को लेकर कानून भी बनाए जाने की मांग की जा रही है। वही प्रदूषण विभाग के अधकारियों की मानें तो ग्वाल पहाडी की एक्यूआई-351 रेड जोन में रही। जबकि सेक्टर-51 236, व विकास सदन की 276 एक्यूआई रिकार्ड की गई। वही जिला प्रशासन की ओर से लगातार आगजनी व धूल आदि उडने की निगरानी की जा रही है। जिला प्रशासन की टीमें लगातार पानी के छिडकाव के साथ शहर के कल कारखाने पर नजर रही रही है। लगातार बिगड रही खराब हवा को लेकर विशेषज्ञों की सलाह है कि घर से बाहर निकलने, दौडने व जिम करने से से अभी लोगों को परहेज करना चाहिए।