मानेसर के भ्रष्टाचारियों को देना होगा पाई-पाई का हिसाब : डॉ इंद्रजीत

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 08:33 PM (IST)

मानेसर, (ब्यूरो): नगर निगम में निर्दलीय मेयर प्रत्याशी डॉक्टर इंद्रजीत ने पटौदी के पूर्व विधायक सत्यप्रकाश जरावता और उनकी पार्टी के प्रत्याशी पर तीखा हमला बोला। डॉ इंद्रजीत ने मानेसर की दुर्दशा और गांवों से लेकर शहरी क्षेत्र में पसरी समस्याओं के लिए पूर्व विधायक और पार्टी प्रत्याशी को जिम्मेदार ठहराया। डॉ इंद्रजीत ने कहा कि गुरु चेले की जोड़ी ने मानेसर में जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया है।

 

क्षेत्र की जनता ने उन्हें मौका दिया तो जनता से लूटी गई पाई पाई का हिसाब लिया जाएगा। डॉ इंद्रजीत शनिवार को खोह गांव में जनसभा को संबोधित कर रही थी। डॉ यादव जैसे ही गांव में पहुंची ढोल नगाड़ों से उनका जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने एकजुट होकर दो मार्च को एक एक वोट बस के निशान पर देने का संकल्प लिया और डॉ इंद्रजीत यादव की शपथ ली। यहां 36 बिरादरी ने मिलकर डॉ इंद्रजीत को सर्वसमाज का साझा हार पहनाया। खोह गांव के साथ ही सेक्टर 79 से लेकर 84 की चार दर्जन से अधिक सोसायटियों के निवासियों ने भी डॉ इंद्रजीत को अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया। 

 

 

डॉ इंद्रजीत ने पूर्व विधायक का नाम लिए बगैर कहा कि यहां के एक विधायक ने नगर निगम को लूट का अड्डा बना दिया। इस लूट में यहां के प्रत्याशी भी बराबर के हिस्सेदार रहे। तमाम सर्वे में उनका नाम टॉप था, लेकिन गुरु चेले की जोड़ी ने पार्टी नेतृत्व को गुमराह कर टिकट हथिया ली। पहले मिलकर निगम को लूटा। लूट के चलते चार साल तक निगम सदन के चुनाव नहीं होने दिए। अब मेयर बनकर गुरु चेला फिर से मानेसर को लूटने की योजना बना रहे हैं। लेकिन मानेसर की जनता उनके मंसूबे पूरे नहीं होने देगी। मानेसर की जनता 12 मार्च को अपनी खुद की सरकार बनाएगी। अपनी बेटी को आशीर्वाद देकर सेवा का मौका देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static