मानेसर निगम के वित्त एवं संविदा कमेटी में 132 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मिली मंजूरी

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 06:42 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम मानेसर क्षेत्र में गुरुग्राम के लेजर वैली की तर्ज पर गांव कासन में एक लेक व्यू पार्क विकसित किया जाएगा। निगम क्षेत्र में ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करके स्ट्रीट लाइटों से जगमग किया जाएगा। प्रत्येक गांव में स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। यह जानकारी मेयर डॉ इंद्रजीत कौर यादव ने प्रैस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि वित्त एवं संविदा कमेटी ने निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड गांव में विकास कार्यों के लिए 132 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है।

 

अगले कुछ महीनों में सभी काम धरातल पर नजर आएंगे। कमेटी में 37 विकास कार्यों को मंजूरी मिली है। जिसमें डिवीजन-1 में 22 और डिवीजन-2 में 11 अलग-अलग विकास कार्य होंगे। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट, स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित काम शामिल हैं। निगम के 20 वार्डों के सभी 31 गांवों और करीब 80 रिहायशी सोसाइटियों से कूड़ा उठान शुरू हो चुका है। जल्द ही इसके परिणाम देखने को मिलेेंगे। जल संरक्षण के लिए निगम क्षेत्र में रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट बनाए जाएंगे। प्रदूषण की रोकथाम के लिए सभी सहायक सफाई निरीक्षकों को खुले में कूड़ा डालने, कूड़े में आग लगाने वालों का चालान करने की शक्तियां दी गई है। इसके अलावा उन्होंने मेयर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगाए जाने वाले जनता दरबार के बारे में बताते हुए कहा कि निगम क्षेत्रवासियों की नगर निगम के प्रति धारणा बदली है। लोगों की सोच में सकारात्मक बदलाव आए हैं। 

 


--इन कामों को मिली मंजूरी

मेयर ने बताया कि वार्ड-4 के वजीरपुर में पानी सप्लाई की लाइन, वार्ड-7 के ढाणा की आंतरिक गलियों का निर्माण, बांस कुसला की आंतरिक गलियों का निर्माण, वार्ड-1 में परीना सोसाइटी से गढ़ी के पीएचसी सेंटर तक कंक्रीट ब्लॉक से रोड का निर्माण, वजीरपुर में इंटरलॉकिंग टाइल्स, नाले का निर्माण, वार्ड-12 में पानी और सीवर की लाइनें डालने, गांव सिकंदरपुर बढ़ा में नाले का निर्माण, वार्ड-10 में सीवर, पानी और गलियों के निर्माण, वार्ड-11 में सीवर, पानी की लाइनें और गलियों का निर्माण, वार्ड-16 में टाइल्स और नाले का निर्माण, गांव नौरंगपुर में रेवेन्यू रास्ते का निर्माण, गांव नखड़ौला में गलियों में टाइल्स लगाने, सीवर और पानी की लाइन बिछाने, निगम क्षेत्र में 5 हजार सोलर स्ट्रीट लगाने, गांव बांस हरिया में 600 एमएम सीवर लाइन बिछाने, गांव गढी में पीएचसी से शमशान घाट तक रास्ते का निर्माण, गांव रामपुरा में हरबाला की ढाणी आरसीसी रोड़, नाले और स्ट्रीट लाइटें लगवाने, निगम क्षेत्र में बने सामुदायिक शौचालयों के एक साल तक रख-रखाव के लिए स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार गांव खोह में यूजीटी, नाहरपुर में यूजीटी बूस्टिंग स्टेशन, पंप हाउस और अन्य सिविल के कार्य सहित अन्य गांवों में विकास कार्य शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static