शहर की मुख्य सब्जी मंडी में फैली है कीचड़ ही कीचड़

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 05:47 PM (IST)

गुडग़ांव, ब्यूरो : खांडसा रोड स्थित शहर की मुख्य सब्जी मंडी में फैली कीचड़ के कारण न केवल दुकानदार परेशान है, बल्कि मंडी में खरीददारी के लिए पहुंचने वाले लोगों को भी कीचड़ के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है। कीचड़ के कारण मंडी परिसर का बुरा हाल है। सब्जी मंडी में कीचड़ ही कीचड़ दिखाई दे रहा है। इस कीचड़ से गुजरकर लोगों को सब्जी खरीदने जाना पड़ रहा है।

 

समाजसेवी कमल किशोर, जगदेव प्रसाद, जय प्रकाश, राजेश पटेल आदि का कहना है कि शहर की यह सबसे बड़ी सब्जी मंडी है, जिसमें थोक के व्यापारी भी अपना कारोबार करते हैं। बड़ी संख्या में प्रतिदिन सब्जी मंडी में कारोबारियों व आमजन का आना-जाना लगा रहता है। कारोबारियों का भी कहना है कि मंडी में कारोबार करना भी मुश्किल हो गया है। चारों तरफ दुर्गंध ही दुर्गंध फैली हुई है। ऐसे में संक्रमण फैलने का भी अंदेशा पैदा हो गया है। इससे दुर्गध उठनी शुरु हो गई है, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। जिला प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सब्जी मंडी में सडकों पर जमा कीचड़ की सफाई जिला प्रशासन को प्राथमिकता के आधार पर करानी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static