तीन पीढ़ियों ने निभाई रामलीला में अहम भूमिकाएँ, रावण दहन बना आकर्षण

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 07:13 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो : अमृतपुरी बी, ईस्ट ऑफ़ कैलाश में गोल्डन स्टार क्लब द्वारा आयोजित 17वाँ दशहरा महोत्सव धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक उत्साह और सामुदायिक सहभागिता के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस वर्ष का सबसे बड़ा आकर्षण रहा कि तीन पीढ़ियों ने एक साथ मंच पर अभिनय कर परंपरा को जीवंत किया और अंत में हुआ रावण दहन। वरिष्ठ कलाकार अनिल राजपूत गौड़, जिन्होंने वर्ष 2000 में ताड़का का किरदार निभाया था, इस बार 2025 में कुंभकर्ण की भूमिका में मंच पर नज़र आए। उनकी नई पीढ़ी ने भी मंच संभाला उनके छोटे बेटे ने अघोरी बाबा की भूमिका निभाई, वहीं उनके बड़े भाई के बेटे मुकेश ने भी अघोरी बाबा का अभिनय कर दर्शकों की तालियाँ बटोरीं।

 

रावण का दमदार किरदार लकी ने निभाया, जबकि करण ने मेघनाथ का अभिनय किया। कार्यक्रम का चरम उस समय आया जब रावण के विशालकाय पुतले का दहन जयघोष “जय श्री राम” के नारों के बीच हुआ। इस अवसर पर अनिल राजपूत  गौड़  ने कहा, “मेरे लिए गर्व की बात है कि मेरे परिवार की तीन पीढ़ियाँ रामलीला में हिस्सा ले रही हैं। यही हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने का सबसे सुंदर तरीका है। नगर निगम पार्षद राजपाल सिंह ने समारोह में विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया और गोल्डन स्टार क्लब के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम की सफलता में क्लब अध्यक्ष सुनील वशिष्ठ, निदेशक जनरल  विकास जैन,  हरजिंदर सिंह सोढ़ी,  वीरू साहनी, राकेश पाल और अन्य सदस्यों का अहम योगदान रहा।

 

प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए सुनील वशिष्ठ, दीपक राजपूत,  रॉकी साहनी और गौरव सेठी ने बच्चों और कलाकारों को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि शैक्षिक उपलब्धियों के साथ-साथ बच्चों का सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेना आवश्यक है, ताकि वे सर्वांगीण विकास कर सकें और समाज को गौरवान्वित करें। रात का समापन रावण दहन और आतिशबाज़ी के बीच हुआ, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह महोत्सव केवल सत्य की असत्य पर विजय का प्रतीक नहीं बना, बल्कि तीन पीढ़ियों के सामूहिक योगदान से परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static