83.85 करोड़ की दो परियोजनाओं को मंजूरी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2024 - 09:21 PM (IST)
गुड़गांव,(ब्यूरो): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को चंडीगढ़ में आयोजित हरियाणा हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में जीएमडीए की लगभग 83.85 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं को मंजूरी मिली, जिसमें सेक्टर 68-75 में आरसीसी बॉक्स टाइप मास्टर स्टॉर्म वॉटर ड्रेन का निर्माण व सेक्टर 112-115 में पंपिंग स्टेशन के साथ आरसीसी बॉक्स टाइप मास्टर स्टॉर्म वॉटर ड्रेन का निर्माण शामिल है।
बैठक में जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए. श्रीनिवास ने कहा कि, जीएमडीए शहर में मास्टर बुनियादी ढांचे व नागरिक सुविधाओं को ओर मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है। सेक्टर 68-75 व 112-115 में ड्रेनेज नेटवर्क बिछाने का काम जीएमडीए द्वारा इन क्षेत्रों के निवासियों को जल्द ही लाभ मिलेगा। सेक्टर 68 से 75 में जल निकासी नेटवर्क को बढ़ाने के लिए 17.63 किमी लंबाई में मास्टर स्टॉर्म वॉटर ड्रेन बिछाने की योजना है।
बरसाती नालो के पानी के निर्वहन का निपटान एसपीआर पर वाटिका चौक से एनएच-48 तक निर्माणाधीन मास्टर स्टॉर्म वॉटर ड्रेन में और अंततः लेग-3 बादशाहपुर नाले में किया जाएगा, जिसमें सेक्टर 68, 69, 70, 70ए, 71, 72,75, 75ए, 71, 73 व 74 शामिल हैं। जल निकासी नेटवर्क प्रदान करने की परियोजना 51 करोड़ रुपये की लागत से होगी, जिसको 22 महीने के भीतर पूरा किया जाएगा। सेक्टर 112-115 में लगभग 7.5 किमी लंबाई में विभिन्न आकार के मास्टर आरसीसी बॉक्स टाइप ड्रेन का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा भारी मानसून के दौरान मुख्य ड्रेन के किसी भी ओवरफ्लो को रोकने के लिए पंपिंग स्टेशन का भी निर्माण होगा, इस परियोजना में 32.85 करोड़ रुपये की लागत से क्रियान्वित की जाएगी। जिसको 19 महीने के भीतर पूरा किया जाएगा।