नशीले पदार्थ की तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 07:38 PM (IST)

बादशाहपुर, ब्यूरो : हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार के अभियान को साकार करने में हरियाणा एनसीबी लगातार सफलताएं पा रही है। इसी कड़ी में सफलता प्राप्त करते हुए ब्यूरो की गुरुग्राम यूनिट ने जिले के सेक्टर 5 थाना एरिया मे रेलवे रोड गुरुग्राम से अवैध नशीले पदार्थ के कारोबार मे लिप्त दो नशा तस्करो को तस्करी मे इस्तेमाल मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया।

 

महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देशों पर पूरे प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा एनसीबी गुरुग्राम यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुश्री पंखुरी कुमार के नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक अजय अपनी टीम के साथ थाना सेक्टर 5 गुरुग्राम के एरिया में मौजूद था। तभी गुप्त सूचना मिली कि दो नशा तस्कर अपनी मोटरसाइकिल पर अवैध नशीले पदार्थ लेकर रेलवे रोड गुरुग्राम से होते हुए तस्करी करने जा रहे है।

 

अगर पुलिस टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही की जाए तो आरोपियों को अवैध नशीले पदार्थ गांजा सहित काबू किया जा सकता है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने रेलवे रोड पर नाका लगाकर आरोपियों को मोटरसाइकिल सहित काबू किया।  आरोपियों की पहचान लखन उर्फ लकी पुत्र हिम्मत और अभिषेक पुत्र सुनील के रूप में हुई। दोनों आरोपी राजेंद्र पार्क गुरुग्राम के रहने वाले है।

 

 

आगे आमजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933 ऑनलाइन शिकायत पोर्टल छब्ठड।छ।ै.ळव्ट.प्छ और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आमजन के सहयोग और उनकी सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन द्वारा सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static