वॉल्वो ईएक्स30 ने स्टाइल के साथ रखा कदम
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 07:49 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। वॉल्वो कार इंडिया ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित वॉल्वो ईएक्स30 की कीमतों का एलान कर दिया। यह ब्रांड की सबसे ज्यादा सस्टेनेबल एवं स्टाइलिश इलेक्ट्रिक कार है। 41,00,000 रुपये की इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत के साथ ईएक्स30 लक्जरी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी तक पहुंच को आसान बनाने के लिए तैयार है। इस त्योहारी सीजन में वॉल्वो कार इंडिया अपने डीलर्स के साथ मिलकर 19 अक्टूबर, 2025 से पहले प्री-रिजर्व करने वाले ग्राहकों को 39,99,000 रुपये की विशेष कीमत में ईएक्स30 की बुकिंग का मौका देते हुए खुशियां बांट रही है। यह स्पेशल प्री-रिजर्स कीमत सीमित समय के लिए है। ज्यादा जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं। यह कार पांच रंगों में उपलब्ध होगी और इसकी डिलीवरी नवंबर, 2025 के पहले हफ्ते से शुरू की जाएगी। यह वॉल्वो का तीसरा ईवी मॉडल है, जिसे बेंगलुरु के होसकोटे स्थित कंपनी के संयत्र में असेंबल किया गया है। प्रत्येक ईएक्स30 के साथ स्टैंडर्ड ऑफर के रूप में 11 किलोवाट का एक चार्जर मिलेगा। ईएक्स30 से सस्टेनेबल मोबिलिटी, इनोवेटिव टेक्नोलॉजी, फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और संपूर्ण सुरक्षा को लेकर वॉल्वो की प्रतिबद्धता की झलक दिखती है।
वॉल्वो कार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योति मल्होत्रा ने कहा, ‘प्री-रिजर्व करने वालों के लिए स्पेशल बेनिफिट के साथ इस शानदार कीमत पर भारतीय बाजार में वॉल्वो ईएक्स30 को पेश करते हुए हम रोमांचित हैं। हमें भरोसा है कि यह मॉडल ऐसे इनोवेटर्स एवं अचीवर्स के नए सेगमेंट के बीच लक्जरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की अपील को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा, जो पावर, डिजाइन और सस्टेनेबल लक्जरी के प्रशंसक हैं। अपनी आकर्षक परफॉर्मेंस, एक्सटेंडेड रेंज, सॉफिस्टिकेटेड लुक और आसान ऑनरशिप पैकेज* की सहूलियत के साथ ईएक्स30 हमारे ग्राहकों को ईवी का एक नया अनुभव देने के लिए तैयार है।’ वॉल्वो की लाइनअप में सबसे ज्यादा सस्टेनेबल (पर्यावरण के अनुकूल) कार के रूप में ईएक्स30 का कार्बन फुटप्रिंट अब तक की वॉल्वो की सभी फुल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तुलना में सबसे कम है। इसका आकर्षक इंटीरियर डेनिम, पीईटी बोतलों, एल्यूमीनियम और पीवीसी पाइप समेत विभिन्न रीसाइकिल किए गए मैटेरियल से तैयार किया गया है। स्कैंडिनेवियन डिजाइन और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी को साथ रखते हुए ईएक्स30 ने यूरो एनसीएपी सेफ्टी टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग पाई है। ईएक्स30 में टक्कर से बचाव के लिए इंटरसेक्शन ऑटो ब्रेक, डोरिंग एक्सीडेंट से बचाने के लिए डोर ओपनिंग अलर्ट और एडवांस्ड सेफ स्पेस टेक्नोलॉजी है, जिसमें 5 कैमरा, 5 रडार और 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर्स का प्रयोग किया गया है।
इसके केबिन में पांच एंबिएंट लाइटिंग थीम एवं स्कैंडिनेवियन मौसम से प्रेरित साउंड्स के साथ इमर्सिव एक्सपीरियंस मिलता है। 1040 वाट एम्प्लिफायर और नौ हाई-परफॉर्मेंस स्पीकर वाले नए हारमन कार्डन साउंडबार कॉन्सेप्ट से बेहतरीन सराउंड साउंड का अनुभव मिलता है। 12.3 इंच हाई-रिजॉल्यूशन सेंटर डिस्प्ले में गूगल बिल्ट-इन, 5जी कनेक्टिविटी और ओवर द एयर (ओटीए) अपडेट्स की सुविधा है। इसके बेहतरीन डिजाइन को वैश्विक स्तर पर भी सराहना मिली है। इसमें रेड डॉट अवार्ड : बेस्ट ऑफ द बेस्ट प्रोडक्ट डिजाइन 2024 और द वर्ल्ड अर्बन कार ऑफ द ईयर 2024 जैसे सम्मान शामिल हैं। ईएक्स30 में 8 साल की बैटरी वारंटी और एक वॉल बॉक्स चार्जर मिलता है। अपनी डिजिटल ‘की’ फंक्शनैलिटी के साथ इस कार ने सहूलियत को नई परिभाषा दी है। एनएफसी का प्रयोग करते हुए सिर्फ एक कार्ड को टैप करके कार को अनलॉक किया जा सकता है। वॉल्वो कार एप पर डिजिटल ‘की’ प्लस की मदद से आपका फोन भी एक चाबी की तरह काम करता है, जिससे आसान और स्मार्ट एक्सपीरियंस मिलता है।