प्रेमिका संग मिलकर एक व्यक्ति ने पत्नी को किया प्रताड़ित, पत्नी ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 02:04 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): प्रेमिका संग मिलकर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को इतना प्रताड़ित किया कि उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। भोंडसी थाना पुलिस को जब सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति व उसकी प्रेमिका के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले जय कुमार ने बताया कि उनकी बेटी डिंपल की शादी गांव भोंडसी के रहने वाले पवन के साथ साल 2017 में की थी। शादी के बाद से ही पवन उनकी बेटी डिंपल के साथ मारपीट करता था। पिछले दिनों उनकी बेटी को पता लगा कि पवन का किसी दूसरी लड़की के साथ अफेयर चल रहा है। इसको लेकर उनके बीच झगड़ा होने लगा। आरोप है कि पवन ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर इतना प्रताड़ित किया कि उसे आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा।
जब भी डिंपल मारपीट का विरोध करती तो आरोपी पवन व उसकी प्रेमिका उसे जान से मारने की धमकी देते। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।