पैसे डबल के लालच में गंवाए 10 लाख, कम्पनी के एम.डी. सहित 5 पर केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2019 - 02:22 PM (IST)

हिसार (ब्यूरो): 20 दिन में पैसे डबल करने के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर 10 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में सैक्टर-13 वासी देशपाल की शिकायत पर कुरुक्षेत्र की रोसिया टू यू कम्पनी के डायरैक्टर, कैथल वाली कम्पनी के एम.डी. नरेश गुप्ता, आजाद नगर वासी प्रीतम बामल, कै थल वासी अशोक कुमार व एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।

देशपाल ने बताया कि उसकी आजाद नगर वासी प्रीतम पाल के साथ जान-पहचान थी। प्रीतम पाल ने ही उसे अगस्त में इस कम्पनी के बारे में बताया था।  प्रीतम पाल ने उससे कहा कि इस कम्पनी में पार्टनर हूं और अगर कोई भी व्यक्ति हमारी इस कम्पनी में पैसे लगाता है तो उसकी हम 20 दिन में डबल राशि उसे वापस अदा कर देते हैं। हमने आरोपी के कहे अनुसार उनके खातों में 10-10 हजार रुपए प्रति आई.डी. के रूप में 10 लाख रुपए और जमा करवा दिए। 

आरोपी नरेश गुप्ता के आश्वासन पर मैंने व मेरे दोस्तों पीयूष बंसल, मुकुल व अंकित ने फिर से लगभग 100 आई.डी. के नकद 2 लाख रुपए नरेश गुप्ता को दिए। इसके बाद मैंने वे मेरे दोस्तों ने 10 लाख रुपए ट्रांसफर करवा दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static