हरियाणा में जच्चा-बच्चा की मौत का मामला, कई महीनों बाद डॉक्टर पर लापरवाही का केस दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2024 - 11:09 AM (IST)

सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत जिले के एक निजी अस्पताल व चिकित्सक पर जच्चा बच्चा की मौत को लेकर खरखौदा पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज किया है। अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती हुई महिला व उसके बच्चे की मौत हो गई थी। जिसमें अब पुलिस ने कारवाई की है।

जानकारी के मुताबिक 2023 में शहर के वार्ड 15 के रहने वाले नवीन ने आरोप लगाए थे कि वह अपनी पत्नी लक्ष्मी की डिलिवरी चेक अप कराने के लिए वार्ड-13 की एक नर्स के पास ले गया था। नर्स मुझे व मेरी पत्नी को चैकअप कराने के लिए निजी अस्पताल दिल्ली रोड खरखौदा ले गई। अस्पताल में डॉ. नेहा उर्फ नितिका ने मेरी पत्नी का चैकअप किया और कहा कि इसकी डिलिवरी आज ही होगी। रात करीब 10 बजे मेरी पत्नी की डिलिवरी हुई जो उसी नर्स ने मुझे बताया कि आपके बच्चे की मौत हो गई है और पत्नी की हालत गंभीर है, इसको रेफर कर रहे है। जब में अपनी पत्नी लक्ष्मी को रोहतक लेकर जाने लगा उस समय पत्नी लक्ष्मी बेहोश थी। वह अपनी पत्नी लक्ष्मी को लेकर पीजीआई रोहतक पहुंचा, जहां डाक्टर ने बताया  कि यह मर चुकी है। वह अपनी पत्नी का वापस घर लेकर आ गया और अपने नवजात शिशु के शव को अस्पताल लेने पहुंचा। शव लेकर आने के बाद उसने कपड़ा खोलकर देखा तो बच्चे के बाएं साईड के होठ पर कट लगा था और सिर के बाएं साईड खाल उतरी हुई थी। नवीन ने आरोप लगाया था कि मेरी पत्नी लक्ष्मी व उनके नवजात शिशु की मौत नर्स व डॉ निकिता उर्फ नेहा की लापरवाही के कारण हुई है। इस मामले में बोर्ड की जांच चली हुई थी। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज कर लिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static