11 युवक... विदेश में ट्रैनिंग और भारत में 70 करोड़ की ठगी, तरीका कर देगा हैरान
punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 12:43 PM (IST)
पलवल : ठग अब नए-नए तरीके से ठगी कर रहे है। आए दिन नए कारनामों को अंजाम दे रहे है। चीन में बैठकर भारतीयों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी के जरिए कमाई कने वाले एक चाइनीज गिरोह के हैंडलर सहित 11 आरोपियों को पलवल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 4 लग्जरी गाड़ियां और 400 मोबाइल सिम, 31 मोबाइल, 5 एटीएम कार्ड, आठ चेक बुक और 9 लाख नकद बरामद किए। आरोपी अब तक पूरे देश में 70 करोड़ रुपए की ठगी कर चुके है।
पुलिस ने अलग-अलग जगह से 11 आरोपियों को किया काबू
डीएसपी ने बताया कि 23 अक्टूबर को न्यू कॉलोनी पलवल के रहने वाले अनिल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सीबीआई अधिकारी बनकर उसे मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाया गया। इस दौरान 72 घंटे तक उसे डिजिटल अरेस्ट रखा गया, साथ ही जांच के बहाने 88 लाख रुपये उसके खाते से ट्रांसफर करवा लिए गए। शिकायत मिलने के बाद पलवल पुलिस ने जांच शुरू की। पलवल पुलिस जैसे-जैसे इस मामले में आगे बढ़ रही थी, वैसे ही इसके तार पूरे देश में फैलते गए। अब जांच के दौरान पलवल पुलिस ने अलग-अलग जगह से 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जांच के दौरान हुआ बड़ा खुलासा
जांच के दौरान पता चला कि यह सब लोग एक चाइनीज गिरोह के लिए काम करते हैं। इस गिरोह के मास्टरमाइंड चीन में बैठकर अपने हैंडलरो के जरिए रैकेट चला रहे थे। चीन में बैठकर भारत के लोगों का पैसा भारत के लोगों के हाथों ही लुटवाया जा रहा था। इतना ही नहीं, जांच में यह भी सामने आया है कि चाइनीज नागरिक भारत से भारतीय नागरिकों को नौकरी लगवाने के बहाने से ठगी करके कंबोडिया भेजते थे और यहां पर उन्हें ठगी करने की ट्रेनिंग दी जाती थी।
ऐसे करते थे ठगी
इन लोगों को ठगी करने के लिए चीन से कमांड मिलती थी। इसके बाद फोन कॉल के माध्यम से नकली सीबीआई अधिकारी या जीएसटी अधिकारी बनकर पीड़ित को जेल का भय दिखाया जाता और डर दिखाकर खाते से पैसे ट्रांसफर कराये जाते थे। पीड़ित के खाते से जो पैसे ट्रांसफर कराए जाते, वह भी फर्जी होता था और उसे केवल ठगी के लिए खोला जाता था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)