जर्जर रोड ने ली एक और युवक जान, गुस्साए ग्रामीणों ने किया रोड जाम, पुलिस बल तैनात

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 07:54 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल-नूंह मार्ग की लंबे समय से खराब हालत ने सोमवार देर शाम एक और युवक की जान ले ली। महेशपुर गांव के 18 वर्षीय हरकेश की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और मंगलवार सुबह उन्होंने महेशपुर के पास सड़क को जाम कर धरना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया।

जानकारी के अनुसार, हरकेश अपनी बाइक से पलवल जा रहा था, तभी सड़क पर बने गहरे गड्ढों के कारण वह नियंत्रण खो बैठा और एक वाहन की चपेट में आ गया। गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने कहा कि सड़क की बदहाल स्थिति पिछले कई वर्षों से जस की तस है। गहरे गड्ढों के कारण आए दिन हादसे होते हैं और कई युवक अपनी जान गंवा चुके हैं।

PunjabKesari

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क सुधार को लेकर कई बार प्रशासन और सरकार को लिखित शिकायतें दी गईं, लेकिन आश्वासन के अलावा कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि पलवल–नूंह रोड का निर्माण कार्य तुरंत शुरू किया जाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। वहीं पुलिस प्रशासन ग्रामीणों से बातचीत कर जाम खुलवाने की कोशिश कर रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static