नहर में नहाने गया 11वीं का छात्र डूबा

punjabkesari.in Friday, May 31, 2019 - 02:00 PM (IST)

गुरुग्राम(गोरव तिवारी): गाँव धनकोट के नहर नहाने गए 11वीं क्लास के छात्र की में डूबने से मौत हो गई है। बता दें घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन नहर में नहाने से छात्र डूब गया। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि हर साल 5 से 6 बच्चे अकारण काल का शिकार हो रहे है । पंचायत और प्रशासन ने एतिहातन सूचना पट ओर चेतावनी बोर्ड लगा है। फिर  भी इसके बावजूद  बच्चे स्कूल का बहाना बना कर नहर में नहाने के लिए आ जाते है , और तैराकी न आने के कारण काल का शिकार हो रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Related News

static