कल जुलाना में 12 घंटों के लिए बिजली बाधित, ये क्षेत्र रहेंगे प्रभावित
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 03:23 PM (IST)
जुलाना (विजेंद्र बाबा): हरियाणा के जुलाना उपमंडल के 132 केवी सबस्टेशन से चलने वाली बिजली 26 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 7बजे तक बंद रहेगी। इसके कारण गुरुवार को जुलाना, नंदगढ़, अकालगढ़, सिरसा खेड़ी, हथवाला, करसौला, जैजै वंती, करेला, गतौली, राजगढ़ व देशखेड़ा क्षेत्र प्रभावित होंगे। क्योंकि जुलाना 132 केवी स्टेशन पर मरम्मत का कार्य और मशीन बदलने का काम किया जाएगा।
132 केवी सबस्टेशन का किया जा रहा आधुनिकीकरण
जानकारी के अनुसार साल 2004 में इस पावर हाउस को उस समय की आबादी के बिजली आपूर्ति को ध्यान में रखकर बनाया गया था और उसी हिसाब से मशीने भी लगाई गई थी, जो अब के आबादी के बिजली आपूर्ति के हिसाब से समय छोटी व पुरानी पड़ गई है, जिसको लेकर जुलाना उपमंडल के132 केवी सबस्टेशन का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। इसके लिए नई मशीनरी लगाने का काम 26 दिसंबर को किया जाएगा, जिसको लेकर विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और लोगों से अपील की गई है कि वह अपने जरूरीकाम आज ही निपटा ले, कल यानी 26 दिसंबर को बिजली बंद रहेगी।
3 साल से बिजली आपूर्ति को लेकर परेशान लोग
बता दें कि जुलाना के लोग पिछले 3 साल से बिजली आपूर्ति को लेकर परेशान चल रहे थे। अब यह देखना होगा कि मशीनों के आधुनिकीकरण के बाद जुलाना के लोगों को बिजली संकट से राहत मिलेगी या मौजूदा स्थिती ही बनी रहेगी।
नई मशीनें लगाने का किया जाएगा कामः जूनियर इंजीनियर
इसको लेकर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के जूनियर इंजीनियर अमर लाल ने बताया कि 26 दिसंबर को 132 केवी सब-स्टेशन में सभी पुरानी मशीनें बदलकर नई मशीनें लगाने का काम किया जाएगा, जिसको लेकर सुबह 7 बजे से शाम 7:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)