अवैध खनन करने वाले 126 वाहन सीज, जुर्माना भी वसूला
punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 08:45 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): जिला में अवैध खनन एवं अवैध खनिज परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने को लेकर डीसी अजय कुमार की अध्यक्षता में टास्क फोर्स कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खनन विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे। डीसी अजय कुमार ने बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय एवं उपमंडल स्तरीय टास्क फोर्स कमेटियों को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर संयुक्त रूप से पहाड़ी क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करें, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध खनन गतिविधि को रोका जा सके और उच्चतम न्यायालय के आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित हो सके।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
बैठक में खनन अधिकारी ने बताया कि 1 अप्रैल से 22 दिसंबर-2025 तक खनन विभाग द्वारा अवैध खनन, बिना आईएसटीपी अवैध खनिज परिवहन एवं अन्य अनियमितताओं में संलिप्त कुल 126 वाहनों को सीज किया गया। इनमें से 94 वाहनों से 54 लाख 23 हजार 165 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया। इसी अवधि में साधारण मिट्टी एवं अवैध खनिज के उत्खनन व निष्पादन के मामलों में लगभग 30 लाख रुपये रॉयल्टी, खनिज मूल्य एवं जुर्माना राशि के रूप में सरकारी खजाने में जमा करवाई गई। हरियाणा सरकार द्वारा आईएसटीपी लागू होने के उपरांत दिसंबर 2025 में 33 वाहनों को सीज किया गया, जिनसे 18 लाख 1 हजार 172 रुपये जुर्माना राशि जमा करवाने के बाद छोड़ा गया। इस पर डीसी ने आईएसटीपी को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए निरीक्षण बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल, सोहना के एसडीएम अखिलेश यादव, प्रदूषण बोर्ड से आरो सिद्धार्थ, माइनिंग इंस्पेक्टर भानु प्रताप सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।