HBSE RESULTS 2024: हरियाणा में 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित, 85.31 फीसदी बच्चे पास, इस लिंक से डाउनलोड करें रिजल्ट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2024 - 01:28 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। डॉ. वीवी यादव ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 85.31 फीसदी और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32 फीसदी रहा है। बोर्ड अध्यक्ष ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी।

लड़कियों ने मारी बाजी

उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 2,13,504 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 1,82,136 उत्तीर्ण हुए तथा 6,169 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस परीक्षा में 1,05,993 प्रविष्ठ छात्राओं में से 93,418 पास हुई, इनकी पास प्रतिशत 88.14 रहा, जबकि 107511 छात्रों में से 88718 पास हुए, इनकी पास प्रतिशत 82.52 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 5.62 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशत दर्ज कर बढ़त हासिल की है। बता दें कि परिणाम में पास प्रतिशतता में जिला महेन्द्रगढ़ टॉप और जिला नूंह पायदान पर सबसे नीचे रहा है।

जो अभ्यर्थी अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे वो 20 दिनों के अंदर जांच और पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

27 फरवरी से 2 अप्रैल तक हुई थी परीक्षाएं

दरअसल, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 27 फरवरी से लेकर दो अप्रैल तक दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं कराई गई थी। इन परीक्षाओं में 5,80,533 परीक्षार्थी प्रदेश के 1484 परीक्षा केंद्रों पर शामिल हुए थे। बारहवीं कक्षा के करीब 2,21,000 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का कार्य शनिवार को ही पूरा हुआ था, जिसके बाद अब दसवीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जारी है।

ऐसे चेक करें RESULT

  • रिजल्ट घोषित होने के बाद BSEH की आधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in/ पर जाएं
  • होम पेज पर ‘कक्षा 12वीं रिजल्ट’ पर क्लिक करें
  • यहां आपके सामने एक पेज खुलेगा
  • इस पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर समेत अन्य जानकारी दर्ज कर सबमिट करें
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर परिणाम दिखाई देगा
  • रिजल्ट देखने के बाद उसे डाउनलोड कर लें

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static