15 अगस्त पर हरियाणा की 13 पंचायतें होंगी सम्मानित, इस जिले से हैं 3 ग्राम पंचायत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 07:37 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : 15 अगस्त पर लाल किला में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा की 13 ग्राम पंचायतों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इनमें 3 यमुनानगर जिले से हैं। जिनमें गांव मानकपुर से भारत सिंह, टैहा ब्राह्मण गांव से मुकेश शर्मा और घेसपुर गांव से कृष्णा देवी शामिल हैं। जिन्हें परिवार के साथ 15 अगस्त के कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

नई दिल्ली में लाल किला पर होने वाले इस समारोह के लिए आमंत्रित किए जाने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर है। यमुनानगर के गांव टैहा ब्राह्मण के सरपंच मुकेश शर्मा, मानकपुर के सरपंच भारत सिंह ने विशेष आमंत्रित किए जाने पर खुशी प्रकट करते हुए कहा की प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग व समर्थन से वह अपने-अपने गांव में विकास कार्य करवा पाए। लोगों को हर तरह से सहयोग किया, जिसके चलते गांव में खुशहाली है। इसी के चलते उन्हें 15 अगस्त को विशेष आमंत्रण देकर बुलाया गया है।

PunjabKesari

ग्रामीणों ने जताई खुशी

टैहा ब्राह्मण गांव के सरपंच को विशेष आमंत्रण मिलने पर परिवर और ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके सरपंच ने लगातार विकास कार्य करवाए जिसके चलते उन्हें लाल किला पर विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। 

PunjabKesari

योजनाओं को गंभीरता से लागू करवाया- जिला विकास अधिकारी

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह, ब्लॉक विकास अधिकारी आस्था गर्ग ने बताया कि यमुनानगर की जिन 3 पंचायतों को 15 अगस्त पर दिल्ली में सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, पब्लिक हेल्थ सहित अन्य विभागों की योजनाओं को गंभीरता से लागू किया। इसके अलावा गांव में विकास कार्य करवाए। इन्हीं के चलते इन 3 विशेष पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static