अल फलाह यूनिवर्सिटी से 13 लोग हिरासत में, आखिर क्यों हो रही इस विश्वविद्यालय की चर्चा, कौन हैं इसके VC

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 09:47 PM (IST)

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में 2900 किलोग्राम विस्फोटक मिलने के बाद जांच एजेंसियों ने मामले में बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को पुलिस ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी में छापा मारते हुए 13 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें 7 डॉक्टर, 5 छात्र और एक युवती शामिल है। सूत्रों के अनुसार, यह युवती डॉ. मुजम्मिल शकील की कार का उपयोग करती थी, वही डॉक्टर जिसके फरीदाबाद के किराए के मकानों से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी।

9 नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डॉ. मुजम्मिल के फतेहपुर तगा और धौज स्थित मकानों से बड़ी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया था। जांच में पता चला कि वह अक्सर तगा की मस्जिद में नमाज पढ़ने जाता था। इसी सिलसिले में पुलिस ने मस्जिदों में भी तलाशी अभियान चलाया और 4 लोगों को हिरासत में लिया, जिनके फोन से वॉट़्सएप चैट डिलीट मिली है।

जांच में यह भी सामने आया है कि दिल्ली ब्लास्ट का आरोपी मोहम्मद उमर नबी, जो अल-फलाह यूनिवर्सिटी में ही अध्यापक था, घटना से पहले तक यहां कार्यरत था। उमर नबी 7 मई 2024 को यूनिवर्सिटी में पढ़ाने आया था, लेकिन 30 अक्टूबर के बाद से वह गायब है। जानकारी के मुताबिक, 10 नवंबर को ब्लास्ट वाले दिन वह यूनिवर्सिटी से ही एक i20 कार लेकर निकला था। उसी कार में बाद में दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट हुआ। 

अब एजेंसियों के दायरे में यूनिवर्सिटी

इस मामले के बाद अब अल-फलाह यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े मेडिकल कॉलेज एजेंसियों की जांच के दायरे में हैं। डॉ. मुजम्मिल और उमर नबी दोनों अल-फलाह स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर से जुड़े थे।

Al-Falah University, Faridabad: A Quality AICTE Boarding Education Awaits  in Faridabad ( For 2025-26) | ResidentialSchools.co.in

1995 में हुई अल-फलाह यूनिवर्सिटी की स्थापना

अल-फलाह यूनिवर्सिटी की स्थापना 1995 में अल-फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा की गई थी। ट्रस्ट के अध्यक्ष जवाद अहमद सिद्दीकी हैं, जबकि अध्यक्ष मुफ्ती अब्दुल्ला कासिमी और सचिव मोहम्मद वाजिद डीएमई हैं। वर्तमान में विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर (VC) डॉ. भूपिंदर कौर आनंद और रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) मोहम्मद परवेज हैं।

जामिया से है 30 किलोमीटर दूर

80 एकड़ में फैली यह यूनिवर्सिटी, दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से मात्र 30 किलोमीटर दूर स्थित है और अल्पसंख्यक छात्रों के लिए एक प्रमुख शैक्षणिक केंद्र मानी जाती है। अब जांच एजेंसियां इसके नेटवर्क और संबंधित व्यक्तियों की गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static