रेवाड़ी के सरकारी कार्यालयों में CM फ्लाइंग की छापेमारी, ड्यूटी से गैरहाजिर मिले 14 कर्मचारी
punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2023 - 05:47 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र) : सर्दी का फायदा उठाकर सरकारी कार्यालयों से नदारद रहने या लेट पहुंचने वाले कर्मचारियों- अधिकारियों पर शिकंजा कसने के लिए सीएम फ्लाइंग टीम ने रेवाड़ी के कई दफ्तरों में छापेमारी की। इस दौरान तीन कार्यालयों में कुल मिलाकर एक दर्जन से अधिक अधिकारी अनुपस्थित मिले। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने तीनों कार्यालयों की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजने की बात कही है, ताकि ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा सके।
कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को भेजी गई रिपोर्ट
सीएम फ्लाइंग टीम रेवाड़ी के डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्तचर विभाग से सूचना मिली थी कि रेवाड़ी के सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की लेटलतीफी देखने को मिल रही है। इस सूचना पर सुबह 9 से 10 बजे के बीच में तीन कार्यालयों में छापेमारी की गई। इस दौरान एचएसवीपी ऑफिस से 1 व डीटीपी दफ्तर में 6 कर्मचारी गैरहाजिर मिले। इसी प्रकार एक अन्य ऑफिस में भी 6 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने बताया कि इस छापेमारी की पूरी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)