एकदिवसीय परीक्षा में नकल के 148 मामले दर्ज, 4 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द

punjabkesari.in Monday, Aug 01, 2022 - 11:34 AM (IST)

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आज संचालित हुई सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी(शैक्षिक/मुक्त विद्यालय)जुलाई-2022 की एकदिवसीय परीक्षा में नकल के 143 मामले दर्ज किए गए जिनमें 10 केस प्रतिरूपण का शामिल है तथा 1 केन्द्र अधीक्षक व 1 पर्यवेक्षक को ड्यूटी में कौताही बरतन कारण परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किया गया।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डा. जगबीर सिंह ने बताया कि झज्जर व रोहतक के परीक्षा केंद्रों से नकल के 8 केस पकड़े। नूंह के 4 परीक्षा केन्द्रों की परीक्षा रद्द की गई ह जिसमें परीक्षा केन्द्र चौ. मो. यासीन खान मैमोरियल व.मा.वि., मेन मार्किीट, नजदीक डी.सी. निवास (पुराना) नूंह-1(बी-1), नूंह-2(बी-2) व रा.क.व.मा.वि., (हिन्दू व.मा.वि. के पीछे) नूंह-3 तथा परीक्षा केन्द्र माऊंट अरावली पब्लिक स्कूल, नजदीक बी.एस.एन.एल. टैलीफोन एक्सचेंज, नूंह-13 पर भारी मात्रा में बाह्य व आन्तरिक हस्तक्षेप पाए जाने के कारण परीक्षा की पवित्रता भंग हुई है। इसलिए बोर्ड द्वारा इन केन्द्रों की आज संचालित हुई 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया हैं।

उन्होंने बताया कि हिसार के परीक्षा केंद्रों से 4 केस दर्ज किए जिसमें 1 केस प्रतिरूपण का भी शामिल है। परीक्षा केन्द्र सी.ए.वी.व.मा.वि., हिसार-4 पर अनुुक्रमांक 2205620812 असली परीक्षार्थी के स्थान पर नकली परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा था जिनके विरुद्ध प्रतिरूपण का केस दर्ज कर केन्द्र अधीक्षक को एफ.आई.आर. दर्ज करवानेे के निर्देश दिए गए।

उन्होंने बताया कि जीन्द के परीक्षा केंद्रों से नकल के 33 केस दर्ज किए जिसमें 7 प्रतिरूपण के भी शामिल हैं।   सहायक सचिव संचालन द्वारा परीक्षा केन्द्र के.एम. हाई स्कूल, भिवानी-15 (बी-1) पर नियुक्त केन्द्र अधीक्षक श्री जंगवीर सिंह, इतिहास प्रवक्ता, रा.व.मा.वि., मढ़ाना को परीक्षा केन्द्र पर अव्यवस्था पाए जाने व ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त किया गया। चरखी-दादरी द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., चरखी-दादरी-2 (बी-1) पर नियुक्त पर्यवेक्षक श्री रामअवतार, प्रवक्ता, रा.क.व.मा.वि., मानकवास को ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त ऑब्जर्वर द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., गांधी नगर रोहतक-5 (बी-1) पर नियुक्त पर्यवेक्षक राकेश कुमार, प्राइमरी अध्यापक को ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त किया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static