हरियाणा में कोरोना के कारण 14वीं मौत, 45 वर्षीय शुगर के मरीज ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 12:00 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी)- हरियाणा के फरीदाबाद में कोरोना की वजह से छठी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरने वाले व्यक्ति की उम्र 45 वर्ष थी और वह भारत कॉलोनी का रहने वाला था।

फरीदाबाद सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार ने इसकी पुष्टि करते बताया कि मृतक को शुगर की बीमारी के साथ-साथ कई अन्य स्वास्थ्य संबंधी भी दिक्कत थी। उसे फरीदाबाद के बीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, हालत बिगड़ने पर ईएसआई के कोविड अस्पताल में रेफर किया गया था। वहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गौर रहे कि फरीदाबाद में इससे पहले 5 मौते हो चुकी है।

हरियाणा में अब तक 887 मरीज
राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों का संख्या 887 है, सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में 193 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। फरीदाबाद में 144, सोनीपत में 134, झज्जर में 90, नूंह में 65, अम्बाला में 42, पलवल-39, पानीपत में 36, पंचकूला में 25, जींद में 20, करनाल में 17, रेवाड़ी में 9, राेहतक, यमुनानगर, फतेहाबाद में 8-8, सिरसा में 7, भिवानी, महेन्द्रगढ़ 6-6, कैथल में 5, हिसार व चरखी दादरी में 4-4, कुरुक्षेत्र में 3 मामले हैं। 14 इटालियन नागरिकों को लेकर कुल संख्या 887 होती है।


कुल 14 मरीजों की मौत: हरियाणा में कोरोना वायरस से अब तक 14 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें फरीदाबाद में 6 पानीपत में 3, अंबाला से 2 और रोहतक, साेनीपत व करनाल से 1-1 मौत हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static