Weather: हाई अलर्ट पर रहेंगें हरियाणा के 16 जिले, गरज-चमक के साथ भीषण बारिश का अलर्ट जारी

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 10:12 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा के कई जिलों में मौसम खराब हो गया है।  मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। फिलहाल IMD ने अभी कुछ देर पहले जानकारी दी है कि दिल्ली, एनसीआर, गन्नौर, सोनीपत, खरखौदा, झज्जर, फरुखनगर, सोहना, पलवल, नूंह आसपास के इलाकों में हल्की तीव्रता वाली बारिश/बूंदाबांदी होगी। 6 जिलों में अभी ओरेंज अलर्ट और अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल अभी किसी जिले में भारी बारिश देखने को नहीं मिल रही है।


मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार नूंह, पलवल, बल्लभगढ़, सोहना, गुरुग्राम, चरखी दादरी, रेवाड़ी, पटौदी, कोसली, मातनहेल, झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी, सांपला, रोहतक, फरीदाबाद, खरखौदा, सोनीपत, गनौर, गोहाना में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ अचानक तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना है। यहां हवा की गति 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।



दूसरी तरफ फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, होडल, हथीन, तावडू, नांगल चौधरी, नारनौल, अटेली, महेंद्रगढ़, कनीना, भादरा, लोहारू, भिवानी, तोशाम, बावल, कोसली, सिवानी, बवानीखेड़ा, हांसी, हिसार, नारनौंद, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों व जींद में हल्की बारिश हो सकती है। यहां 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static