हरियाणा के इस गांव में तोड़े जाएंगे 177 मकान, बेघर हो जाएंगे हजारों लोग....
punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 01:45 PM (IST)
सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत जिले में प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई की जाने वाली है। जिले के सलीमपुर ट्रॉली गांव में अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए एसडीएम कोर्ट ने कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इसकी सूचना मिलने पर पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। 7 फरवरी को गांव के 177 मकानों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले सभी घरों के बाहर नोटिस चिपका दिए गए हैं।
दरअसल, सलीमपुर गांव जुआ-2 की पंचायत में पहले आता था। समय के साथ धीरे-धीरे गांव को लोग पंचायत की जमीन पर बसते चले गए और अपने पक्के मकान बना लिए। इसके विरोध में पूर्व सरपंच रघबीर ने शिकायत भी की थी, कि पूरा गांव अवैध जमीन पर बसा हुआ है।
अब तहसीलदार सोनीपत के कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, यह कार्रवाई अमित कुमार एचसीएस उपमंडल अधिकारी एवं सहायक कलेक्टर और सहायक कलेक्टर प्रथम श्रेणी सोनीपत की कोर्ट के आदेश पर किया जाएगा। इस मामले में एमडीएम के आदेश के बाद गांव के सरपंच और चौकीदार को नोटिस भेजकर जानकारी दे दी गई है। बता दें कि यह मामला रघबीर पुत्र दिलबाग सिंह आदि बनाम अनुवान के बीच चल रहा है।
गांव में बसे अवैध मकानों के खिलाफ 7 फरवरी को कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए तहसीलदार ने सलीमपुर ट्राली गांव के पटवारी को आदेश दिए हैं कि वह खुद भी मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को सूचित करे। साथ ही कहा गया है कि न्यायालय के आदेश का पालन भी सुनिश्चित किया जाए। इस कार्रवाई से पहले गांव के लोगों में तनाव बना हुआ है, क्योंकि अधिकतर लोगों के मकान पर प्रशासन की तलवार लटक रही है। प्रशासन की ओर से बताया गया है कि किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा। न्यायालय के आदेश के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।