18 घंटे के बच्चे के मुंह में मिली फिनाइल टैबलेट, नर्स के चैक करने पर हुआ खुलासा
punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 02:45 PM (IST)

अंबाला: 18 घंटे के नवजात को टीका लगाने गई नर्स को बच्चे के मुंह में फिनाइल की गोली मिली। इसके बाद सिविल अस्पताल कैंट प्रशासन में हड़कंप मच गया। नर्स नवजात को निक्कू वार्ड में ले गई। मुंह से गोली निकालने के बाद बच्चे के फूड पाइप की सफाई की गई। बच्चे को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस भी पहुंची। बीसी बाजार चौकी के इंचार्ज संजय ने बताया कि प्रसूता राधा ने किसी पर शक न होने की बात कही है। कैंट की डेहा बस्ती निवासी राधा बुधवार दोपहर अस्पताल में भर्ती हुई थी। शाम 5 बजे बेटे को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद राधा को वार्ड में शिफ्ट किया गया। गुरुवार सुबह नर्स ने प्रसूता के रिश्तेदारों से बच्चे को टीका लगाने के लिए लाने को कहा। काफी देर तक बच्चा नहीं लाया गया तो नर्स बच्चे को लेने वार्ड में गई। बच्चे के मुंह से लार निकलती देखी तो चेक करने पर उसके मुंह में फिनाइल की गोली मिली।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)