आदमपुर विधानसभा उप-चुनाव के लिए 57 गांवों में बनाए गए 180 बूथ
punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2022 - 12:51 AM (IST)

हिसार(विनोद): जिले में 3 नवंबर को होने वाले आदमपुर विधानसभा उप-चुनाव के लिए 57 गांवों में 180 बूथ बनाए गए है। इन बूथों पर कुल 1 लाख 71 हजार 473 मतदान करेंगे। जिनमें 91 हजार 805 पुरूष, 79 हजार 668 महिलाएं शामिल हैं।
जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि मतदाताओं को मतदान के समय फोटो पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीक) को मतदाता की पहचान हेतु मुख्य दस्तावेज माना गया है। इसके अलावा मतदाता आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक/पोस्ट ऑफिस पासबुक, हैल्थ इंसोरेंश स्मार्ट कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पैन कार्ड दिखाने के बाद मतदान करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)