हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 19433 मतदान केंद्र स्थापित

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2019 - 01:26 PM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल): लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में कुल 19433 मतदान केंद्रों को स्थापित किया गया है जिनमें से 19425 नियमित मतदान केंद्र हैं जबकि आठ सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने सहायक मतदान केंद्रों के बारे बताया कि यह सहायक मतदान केंद्र 45-सिरसा में एक, 76-बादशाहपुर में पांच, 89-फरीदाबाद में एक तथा 90-तिगांव में भी एक सहायक मतदान केंद्र स्थापित किया गया है।

इसी प्रकार उन्होंने राज्य में मतदान केंद्रों की विधानसभा क्षेत्र व क्रमांक अनुसार जानकारी देते हुए बताया कि 01-कालका में कुल 213 मतदान केंद्र, 02-पंचकूला में में 197 मतदान केंद्र, 03-नारायणगढ़ में 211, 04-अम्बाला कैंट में 188, 05-अम्बाला शहर में 248, 06-मुलाना में 261, 07-सढौरा में 258, 08-जगाधरी में 239, 10-रादौर में 231, 11-लाडवा में 216, 12-शाहबाद में 185, 13-थानेसर में 192, 14-पिहोवा में 200 मतदान केंद्र हैं। इसी प्रकार 15-गुहला में 196, 16-कलायत में 209, 17-कैथल में 206, 18-पुंडरी में 184, 19-नीलोखेड़ी में 228, 20-इन्द्री में 214, 21-करनाल में 222, 22-घरौंडा में 238, 23-असंध में 239, 24-पानीपत ग्रामीण में 236, 25-पानीपत शहर में 193, 26-इसराना में 202, 27-समालखा में 231, 28-गन्नौर में 219, 29-राई में 195, 30-खरखौदा में 188, 31-सोनीपत में 179, 32-गोहाना में 205 और 33-बरौदा में 223 मतदान केंद्र हैं। 

उन्होंने बताया कि 34-जुलाना में 199, 35-सफीदों में 190, 36-जींद में 173, 37-उचाना कलां में 225, 38-नरवाना में 218, 39-टोहाना में 234, 40-फतेहाबाद में 237, 41-रतिया में 229, 42-कालांवाली में 193, 43-डबवाली में 217, 44-रानियां में 193, 45-सिरसा में 193, 46-ऐलनाबाद में 190, 47-आदमपुर में 180, 48-उकलाना में 203, 49-नारनौंद में 221, 50-हांसी में 193, 51-बरवाला में 173, 52-हिसार में 144 और 53-नलवा में 180 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

रंजन ने बताया कि 54-लोहारू में 242, 55-बाढड़ा में 239, 56-दादरी में 232, 57-भिवानी में 225, 58-तोशाम में 249, 59-बवानीखेड़ा में 232, 60-महम में 217, 61-गढ़ी-सांपला में 225, 62-रोहतक में 160, 63-कलानौर में 202, 64-बहादुरगढ़ में 216, 65-बादली में 206, 66-झज्जर में 190, 67-बेरी में 186, 68-अटेली में 223, 69-महेंद्रगढ़ में 223, 70-नारनौल में 157, 71-नांगल चौधरी में 178, 72-बावल में 257, 73-कोसली में 274 और 74-रेवाड़ी में 248 मतदान केंद्र हैं। 75-पटौदी में 241, 76-बादशाहपुर में 336, 77-गुरुग्राम में 311, 78-सोहना में 230, 79-नूंह में 191, 80-फिरोजपुर झिरका में 242, 81-पुन्हाना में 194, 82-हथीन में 247, 83-होडल में 197, 84-पलवल में 241, 85-पृथला में 209, 86-फरीदाबाद एन.आई.टी. में 232, 87-बडख़ल में 230, 88-बल्लभगढ़ में 207, 89-फरीदाबाद में 205 और 90-तिगांव में 270 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static