रेवाड़ी में प्रतिबंधित पटाखों के साथ 2 दबोचे, दोनों सगे भाई हैं आरोपी
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 04:30 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : दीपावली से पहले प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद अवैध पटाखों की बिक्री थम नहीं रही है। शनिवार को रेवाड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भेरू चौक स्थित एक जूस कॉर्नर से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए। चौकी इंचार्ज संदीप के अनुसार, तलाशी के दौरान सब्जियों के कार्टन में छिपाकर रखे गए कई पैकेट पटाखे मिले। पुलिस ने मौके से 2 सगे भाई मुकेश और संजय को गिरफ्तार किया है।

दोनों से पुलिस पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये पटाखे कहां से लाए गए थे और आगे कहां सप्लाई किए जाने थे। पुलिस ने बरामद सभी पटाखों को जब्त कर लिया है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि पर्यावरण संरक्षण के मद्देनज़र प्रतिबंधित पटाखों की खरीद-बिक्री से दूर रहें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)