पुलिस के सामने 2 भाइयों ने खुद को लगाई आग, कब्जा छुड़ाने आया था प्रशासन

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 03:56 PM (IST)

भिवानी : भिवानी के लोहारू में जमीन का कब्जा हटवाने आई पुलिस व प्रशासन की टीम के सामने 2 भाइयों ने खुद पर पैट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। इस आग में दोनों भाई बूरी तरह झुलस गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए भिवानी रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार लोहारू में स्टेडियम के पास 7 एकड़ जमीन को लेकर 2 पक्षों पर करीब 20 साल से झगड़ा चल रहा था। इस मामले में हाईकोर्ट ने एक पक्ष के हित में फैसला सुनाया। इस विवादित जमीन पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट और नायब तहसीलदार सोमवार के भारी पुलिस बल के साथ कब्जा छुड़वाने पहुंचे। जैसे ही प्रशासन मौके पर पहुंचा तो वहां परिजनों के साथ 2 भाईयों ने खुद पर पैट्रोल डालकर  आग लगा ली। 

PunjabKesari

आग देख पीछे हटा प्रशासन

युवकों को आग से गिरा देखकर प्रशासन पीछा हट गया। वहीं परिजनों व आसपास के लोगों ने दोनों भाईयों की आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग पूरे जिस्म पर फैल चुकी आग से युवक बूरी तरह झुलस चुके थे। मौके पर मौजूद पुलिस ने सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए भिवानी रेफर किया गया है। वहीं SDM मनोज दलाल ने कहा है कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद ही टीम पहुंची थी। उन्होनें कहा है कि प्रशासन द्वारा कुछ भी गलत नहीं किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static