हरियाणा में कोविड मरीजों का 2 अंकों का आंकड़ा आया सामने - स्वास्थ्य मंत्री

punjabkesari.in Thursday, Mar 17, 2022 - 08:57 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज हरियाणा में 2 अंकों का आंकड़ा कोविड-19 संक्रमण के मरीजों का आया है जो कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की अथक परिश्रम का परिणाम है।

विज ने ट्वीट करके कहा कि "कोविड - 19 के हरियाणा में एक दिन में लगभग 9000 से दो अंकों का आंकड़ा 72 तक छू गया। स्वास्थ्य विभाग की दिन रात काम करने वाली टीम को धन्यवाद और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता कोरोना को हराने के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं"।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार आज गुरुग्राम में 42, फरीदाबाद में सात, हिसार में पांच, सोनीपत में एक, करनाल में एक, पानीपत में दो, पंचकूला में एक, अंबाला में दो, रोहतक में एक, यमुनानगर में पांच, भिवानी में एक, जींद में दो, पलवल में एक, और नुह में एक मामला कोविड-19 संक्रमण का आया है। 

विज ने बताया कि राज्य में वर्तमान में कुल कोविड-19 मरीजों की सक्रिय संख्या 580 है जबकि होम आइसोलेशन में 528 मरीज है। इसके अलावा, अब तक राज्य में 10594 लोगों की कोविड-19 से मृत्यु हुई है। 

विज ने बताया कि अब तक राज्य में कुल कोविड- 19 वैक्सीनेशन 4,14,83,178 लगाई जा चुकी है जिनमें से पहली डोज 2,29,22,685 लग चुकी है जो कि 100% है। इसके अलावा, कोविड-19 वैक्सीनेशन की दूसरी डोज 1,83,05231 लग चुकी है जो कि 86% है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static