हरियाणा के 2 IPS अधिकारी DIG से इंस्पेक्टर जनरल के पद पर होंगे प्रमोट, सीएम ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 02:59 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी) : गृह विभाग की सिफारिश के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा पुलिस के दो आईपीएस अधिकारियों को प्रमोट करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। सीएम की मंजूरी मिलने के बाद दोनों अधिकारी डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल के पद से इंस्पेक्टर जनरल के पद पर पदोन्नत किए जाएंगे। इन अधिकारियों में 2005 बैच के आईपीएस मनीष चौधरी और कुलविंदर सिंह का नाम शामिल है।
प्रमोशन के लिए18 साल की सेवा की शर्त को पूरा कर चुके दोनों अधिकारी
बता दें कि आईपीएस कुलविंदर सिंह की पदोन्नति इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IGP) रैंक के शेष एक कैडर पद के लिए प्रस्तावित की गई है, जबकि मनीष चौधरी का नाम 'रिजर्व लीव और जूनियर पोस्ट रिजर्व' श्रेणी के तहत पदोन्नति के लिए प्रस्तावित किया गया है। डीजीपी कार्यालय के अनुसार दोनों ही अधिकारियों के खिलाफ कोई विभागीय या आपराधिक कार्यवाही लंबित नहीं है। गृह विभाग ने दोनों अधिकारियों के नामों का प्रस्ताव इंस्पेक्टर जनरल के रूप में पदोन्नति के लिए भेजा था। दरअसल 18 साल की सेवा पूरी कर चुके अधिकारी को IGP ग्रेड में प्रमोट करने के लिए विचाराधीन क्षेत्र में रखा जा सकता है। गृह विभाग के अनुसार दोनों अधिकारी गाइडलाइन के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए इंस्पेक्टर जनरल के रूप में प्रमोट करने के लिए विचार करने योग्य हैं। इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री दोनों अधिकारियों को इंस्पेक्टर जनरल के रूप में प्रमोट करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)