बड़ी कामयाबी: सिपाही पेपर लीक मामले में 2 लाख का इनामी अपराधी जम्मू से गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Sep 09, 2021 - 07:24 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा पुलिस ने सिपाही पेपर लीक मामले में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 2 लाख रुपए के वांटेड व इनामी अपराधी को जम्मू से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल ही है। पुलिस द्वारा अब तक कुल 34 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा काबू किए गए इनामी अपराधी की पहचान मुजफर अहमद खान निवासी गुल जिला रामबन, जम्मू के रूप में हुई। उन्होंने कहा कि इस मामले में वांछित 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 2-2 लाख रुपए का इनाम तथा 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 50-50 हजार रुपए इनाम घोषित किया गया था। इससे पूर्व 50-50 हजार रुपए के इनामी अपराधी मनोहर निवासी ढानी खुशहाल जिला भिवानी तथा नवीन निवासी माजरा प्यो को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस ने 5 दिन के रिमांड पर चल रहे आरोपी नवीन के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन, प्रिंटर तथा उसके द्वारा कुछ कैंडिडेट से प्राप्त किए गए एडमिट कार्ड बरामद किए गए हैं। पहले गिरफ्तार किए जा चुके आरोपी जितेन्द्र निवासी जम्मू द्वारा पेपर व आसंर-की हार्ड कापी मुजफर अहमद खान को दी गई थी। जो आगे एजाज अमीन निवासी दुद गंगा कॉलोनी ओल्ड छानपुर श्रीनगर ने प्रश्न पत्र व आंसर-की जम्मू एयरपोर्ट पर अफजल निवासी हजरत बल श्रीनगर को दी तथा सौदा 60 लाख में तय हुआ था। पैसे परीक्षा के बाद देने थे और 60 लाख में मुजफर व एजाज का बराबर का हिस्सा था। फिर आरोपी अफजल द्वारा एक करोड़ रुपये में पेपर व आंसर की 5 अगस्त को ही दिल्ली एयरपोर्ट पर आरोपी राजकुमार को दी गई थी। आरोपी एजाज को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
UP के डिप्टी सीएम बोले- ''राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, कांग्रेस व विपक्ष का होगा सफाया''

Recommended News

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

आज मनाया जाएगा चहुंओर ज्ञान फैलाने वाले उदासीनाचार्य भगवान श्रीचंद्र जी का प्रकाशोत्सव