NUH में सड़क हादसे में गई 2 नाबालिग लड़कों की जान, गांव में पसरा मातम

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2024 - 08:29 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह जिले के साकरस व बोड़ी कोठी रोड़ पर मोटरसाइकिल के पास सड़क के किनारे खड़े दो नाबालिग लड़कों को ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे को मांड़ी खेड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर सायं साकरस गांव के रहने वाले सहवान और शाद अपनी बाइक से बोड़ी कोठी आए थे, जब वह अपनी मोटरसाइकिल सड़क के किनारे खड़ी कर आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी एक ट्रैक्टर ट्राली ने दोनों युवकों में टक्कर मार दी। जैसे ही एक्सीडेंट की आवाज आसपास के लोगों को सुनाई दी तो लोग मौके पर पहुंचे। जहां पर एक की मौत हो गई और दूसरे को गंभीर हालत में लोगों ने उठाकर गाड़ी में बैठा कर मांड़ी खेड़ा के लिए सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन उपचार के दौरान डॉक्टर ने शाद को भी मृत्यु घोषित कर दिया। 

जांच अधिकारी एएसआई जमशेद खान ने बताया कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर ट्राली ने साकरस  बॉडी कोठी रोड पर एक मोटरसाइकिल के समीप खड़े दो युवकों को टक्कर मार दी है, तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जहां पर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी और दूसरे युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

गांव में छाया मातम

साकरस गांव के दो नाबालिक युवाओं की जिनकी उम्र लगभग 14 और 15 वर्ष है। मौत होने से गांव में सन्नाटा छा गया है। साकरस गांव के लोगों को जैसे ही इसकी सूचना मिली गांव से लोग मांडी खेड़ा अस्पताल में इकट्ठे होते चले गए। जहां पर पूरी तरह गमगीन माहौल बन गया और एक ही मोहल्ले के दोनों युवाओं की मौत से गांव में पूरी तरह मातम छा गया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static