Haryana के 2 गांवों में दिखा तेंदुआ, वाइल्ड लाइफ विभाग कर रहा छानबीन...लोगों मे दहशत
punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 12:05 PM (IST)

थानेसर : आदर्श थाने के अंतर्गत आने वाले गांव कैंथला खुर्द व गांव मिर्जापुर में कुछ लोगों को तेंदुआ दिखाई देने को लेकर पुलिस व वाइल्ड लाइफ विभाग दिनभर दोनों गांवों में भागदौड़ करते नजर आए। गांव मिर्जापुर की 2 महिलाओं गुरमेलो व गुरमेतो ने बताया कि उन्होंने खुद तेंदुए को देखा है और शोर मचाने पर वह उनके घर के सामने जीरी में घुस गया। इसका रंग भूरा व सफेद धारियां हैं।
वहीं मौके पर पहुंचे वाइल्ड लाइफ विभाग के गार्ड सुभाष ने पूरे खेत का निरीक्षण कर बताया कि खेत में साफ तौर पर जो पंजों के निशान मिले हैं वे कुत्ते के हैं।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि यहां तेंदुआ होता तो गली में दूर-दूर तक कुत्ते अपना स्थान छोड़ देते हैं। इसके अलावा इस एरिया में कोई जंगल नहीं है। लिहाजा यहां तेंदुआ आ ही नहीं सकता
ज्योतिसर चौकी इंचार्ज सन्दीप गांव कैंथला के ग्रामीणों से तेंदुआ दिखाई देने बारे पूछताछ कर गांव मिर्जापुर पहुंचे थे। उन्होंने वाइल्ड लाइफ विभाग के मौके पर आए गार्ड सुभाष से भी बातचीत की। फिलहाल पूछताछ व जानकारी में ऐसी कोई बात स्पष्ट नहीं हुई है जिससे पुख्ता रूप से यह बताया जा सके कि दोनों गांवों में तेंदुआ है।