कुरुक्षेत्र: भाखड़ा नहर में डूबने से 2 छात्रों की मौत, बीती रात गिरे थे दोनों
punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 12:11 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रौर) : कुरुक्षेत्र के दो छात्रों की भाखड़ा नहर में डूबने से मौत हो गई है। दोनों युवकों के शवों को नहर से गोताखोरों द्वारा निकाल लिया गया है।
बताया जा रहा है कि दोनो छात्र नगर में नहाने के लिए गए थे, जोकि नहर में डूब गए। रात के अंधेरे में सर्च अभियान नहीं चलाया जा सका। सुबह पहले एक छात्र के शव को गोताखोरों की टीम द्वारा निकाल लिया गया। उसके बाद दूसरे छात्र का शव भी बुडेडा हेड से बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल पहुंचा दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)