हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी: HSSC ने CET फेज-2 का नोटिफिकेशन किया जारी, ये है आवेदन की Last Date
punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 06:56 PM (IST)
चंडीगढ़ : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप-सी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) फेज-2 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग की ओर से यह विज्ञापन 2 फरवरी 2026 को जारी किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी 2 फरवरी से 15 फरवरी 2026 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रक्रिया में किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। आवेदन केवल HSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। आयोग ने उम्मीदवारों से समय रहते आवेदन करने और दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)