फरीदाबाद में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत, रात को अलाव जलाकर सोया था परिवार
punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 06:23 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के मुजेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरूरपुर इलाके में घर के भीतर दम घुटने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनका 5 वर्षीय बेटा शामिल है। बताया जा रहा है कि परिवार रात में ठंड से बचने के लिए कमरे के अंदर अलाव जलाकर सो गया था।
सुबह काफी देर तक कमरे से कोई बाहर नहीं आया, जिससे पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो तीनों बेसुध अवस्था में मिले। प्राथमिक जांच में दम घुटने से मौत की आशंका जताई जा रही है।

मृतकों की पहचान 21 वर्षीय रमेश, 27 वर्षीय संगीता और 5 साल का छोटू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि संगीता ने रमेश के साथ दूसरी शादी की थी। परिवार मूलरूप से बिहार का रहने वाला है। हालांकि तीनों के मुंह से झाग निकल की भी जानकारी सामने आई है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)