फतेहाबाद में 2 वर्षीय बच्ची की मौत, घर के बाहर खेलते हुए जोहड़ में गिर गई थी मासूम
punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 07:46 AM (IST)
फतेहाबाद : फतेहाबाद के टोहाना खण्ड के गांव नगली में रविवार देर शाम एक 2 साल की बच्ची खेलते समय घर के बाहर बने जोहड़ में डूब गई। घर के लोग खेतों में काम पर गए हुए थे और पीछे से यह हादसा हो गया। करीब डेढ़ घंटे बाद जब मां घर लौटी और बच्ची घर पर नहीं मिली तो उसकी तलाश शुरु की। बच्ची घर के सामने ही बने जोहड़ में पानी के ऊपर तैरती हुई नजर आई। बच्ची की मां ने जोहड़ में कूद कर बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पूरे गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार टोहाना खंड के गांव नांगली में अमीन खान और सलमा की 2 साल की बेटी अपने भाई व अन्य बच्चों के साथ शाम को घर के बाहर खेल रही थी। परिवार के लोग काम पर गए हुए थे। इसी दौरान बच्ची खेलते खेलते जोहड़ में जा गिरी। आरुषि के चाचा अमीन और मौसी सीमा ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे बाद सलमा घर आई तो उसे आरुषि नहीं मिली। जिसके बाद परीजनों ने इधर-उधर उसकी तलाश शुरू कर दी। जब परिजनों ने घर के बाहर कुछ ही दूरी पर बने जोहड़ में देखा तो आरुषि पानी के ऊपर तैरती हुई मिली। सलमा ने तुरंत जोहड़ में छलांग लगा दी और आरुषि को बाहर निकाल लाई उसे संभाल गया तो वह मृत अवस्था में मिली।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)