अंबाला: 2 युवक देसी कट्टे और जिंदा रौंद के साथ गिरफ्तार ,वारदात करने की फिराक में थे दोनों
punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2022 - 02:05 PM (IST)

अंबाला: जिले में CIA नारायणगढ़ की टीम ने अवैध हथियार समेत 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों के कब्जे से 2 देसी कट्टे (315 बोर) और 2 जिंदा रौंद बरामद किए हैं। दोनों आरोपी साहिल और मोहित गांव बाकरपुर (अंबाला) के रहने वाले हैं।
पुलिस के मुताबिक, शनिवार देर शाम CIA की टीम नारायणगढ़-कुराली रोड पर स्थित गांव हडबौन चौक पर तैनात थी। इस दौरान गांव कुराली की तरफ से एक युवक पैदल आता हुआ दिखाई दिया। जो पुलिस को देख वापस भागने लगा। इसी बीच, पुलिस कर्मचारियों ने पीछा करके युवक को दबोच लिया। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से 315 बोर देसी कट्टा व एक जिंदा रौंद बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान गांव बाकरपुर निवासी साहिल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को काबू करके देसी कट्टा व रौंद बरामद करके जांच शुरू कर दी है। दोनों आरोपियों के खिलाफ नारायणगढ़ थाना में धारा आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।