Road Accident: रोडवेज बस ने 2 भाइयों को बुरी तरह कुचला, दोनों के नाम भी थे एक जैसे
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 09:25 PM (IST)

कुरुक्षेत्र : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में गुरुवार को रोडवेज बस ने बाइक सवार 2 भाइयों को बुरी तरह कुचल दिया। घायल युवकों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन दोनों की जान बच नहीं सकी। यह दर्दनाक हादसा यमुनानगर-सहारनपुर NH-344 पर हुआ। मृतको की पहचान 19 वर्षीय निखिल पुत्र संजय निवासी बीड़ मथाना और 18 वर्षीय निखिल पुत्र राकेश निवासी हरीगढ़ भौरख, पिहोवा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार दोनों ममेरे-फुफेरे भाई निखिल (19) 12वीं क्लास में पढ़ता था, जबकि दूसरा निखिल (18) आईलेट्स की तैयारी कर रहा था। गुरुवार की शाम दोनों एक ही बाइक पर पिपली से अपने गांव बीड़-मथाना लौट रहे थे। जब दोनों भाई सिरसमा रोड के पास पहुंचे तो हिसार डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी।
दोनों इकलौती संतान थे
पुलिस के अनुसार टक्कर लगते ही दोनों भाई बाइक समेत सड़क पर गिर गए और बस के टायर उनके ऊपर से निकल गए। बस का टायर उतरने से दोनों गंभीर घायल हो गए। आसपास लोगों तुरंत ही दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे।
परिजनों के बयान के आधार पर होगी कार्रवाई- SHO
SHO बलजीत सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने बयान दर्ज कराएं हैं, जिनके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल, आरोपी ड्राइवर फरार है, बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)