20 लाख रुपए की धोखाधड़ी, पुलिस ने 4 लोगों पर किया मामला दर्ज
punjabkesari.in Monday, Jan 25, 2021 - 04:05 PM (IST)

कैथल : कुलतारण निवासी गुरदीप ने सिविल लाइन पुलिस को शिकायत दी है कि ढांड रोड पर उसने अभिनंदन होटल बना रखा है। होटल की जमीन उसने 5 मार्च 2020 को ली थी और 20 लाख रुपए भी दे दिए थे, लेकिन उस समय कोरोना काल के कारण रजिस्ट्री नहीं हो पाई। अब उसे पता चला है कि जमीन मालिक ने वही जमीन किसी अन्य के नाम बेच दी है। इस प्रकार आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है।
एस.एच.ओ. बिलाशा राम ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों सतपाल सिंह राजेश निवासी माजरा नंदकरण, मनोज कुमार निवासी गांव कुलतारण व सुदेश निवासी कुलतारण हाल विष्णु कॉलोनी कैथल के खिलाफ धारा 120बी, 406, 420, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।