Haryana Top 10 : रेवाड़ी AIIMS की 200 एकड़ जमीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी गई, चारदीवारी के टेंडर हुए जारी, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 06:30 AM (IST)

डेस्क : देश के 22वें एम्स रेवाड़ी माजरा में जमीन का कब्जा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपने के साथ ही एम्स के शिलान्यास का रास्ता प्रशस्त हो गया है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एम्स की चारदीवारी के लिए भी टेंडर हो गए हैं। जल्द ही एम्स की चारदीवारी का कार्य शुरू किया जाएगा। राव ने कहा कि एम्स परियोजना न केवल स्वास्थ्य क्षेत्र में लोगों को लाभ देगी बल्कि रोजगार के नए अवसर भी क्षेत्र में खोलेंगी।
हरियाणा में जंगल सफारी विकसित करने को लेकर मुख्यमंत्री ने दिल्ली में की बैठक
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य में दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क विकसित किया जाएगा। इसके बनने के बाद एक ओर जहां अरावली पर्वत श्रृंखला को संरक्षित करने में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर गुरुग्राम व नूंह क्षेत्रों में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
हरियाणा कांग्रेस में चल रही गुटबाजी पर भूपेंद्र हुड्डा का बयान, कहा - ‘ऑल इज़ वेल’
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा बुधवार को सोनीपत पहुंचे। जहां भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और एक बार फिर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
एसवाईएल के लिए जमीन देने को सीएम सुक्खू तैयार, कहा- हरियाणा हमारा भाई है
सतलुज जल विवाद को लेकर हिमाचल के सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू का कहना है कि पानी देना पुण्य का कार्य है और हरियाणा भी हमारा भाई है। उन्होंने कहा हम सतलुज का पानी सीधे हरियाणा तक पहुंचने के लिए रास्ता देने को तैयार हैं।
सेना के जवानों को दिया जाना चाहिए बाजरे का अनाज, हरियाणा करेगा आपूर्ति : दुष्यंत चौटाला
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही प्रदेश में ऐसी व्यवस्था करने जा रही है कि एक साल बाद कोई भी खाद्यान्न खुले में नहीं रखा जाएगा।
बीजेपी को बड़ा झटका : प्रदेशाध्यक्ष की मौजूदगी में कई पूर्व विधायकों ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’
विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा की सियासत लगातार दिलचस्प होती जा रही है। राजनीतिक पार्टियों में एक के बाद उथल-पुथल की खबरें सामने आ रही है।
पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
हरियाणा के विकास व पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेजेपी नेता बबली का इलाज एक बड़े निजी अस्पताल में चल रहा है।
कुमारी शैलजा ने संदीप नेहरा को ज्वाइन करवाई कांग्रेस, कहा - 2024 में सीएम का फैसला हाई कमान करेगा
र्व केंद्रीय मंत्री और हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि 2024 में हरियाणा में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो सीएम का फैसला हाईकमान करेगा।
बिजली विभाग में हुए 2 करोड़ के फर्जीवाड़े मामले में एक्सईएन व बिलिंग क्लर्क गिरफ्तार
बिजली विभाग में हुए 2 करोड़ के घोटाले में मामले में पुलिस ने बुधवार को बिजली विभाग के एक्सईन व बिलिंग क्लर्क को गिरफ्तार किया है। अब इन्हें कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है।
दिव्यांगों के प्रमाण पत्रों की री-असेसमेंट करवाएगा HSSC, कमी मिलने पर 3 डॉक्टरों का पैनल करेगा जांच
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त पात्रता परीक्षा भर्ती में दिव्यांग प्रमाण पत्र के नाम पर फर्जीवाड़ा रोकने के लिए दिव्यांगों के प्रमाण पत्रों की री-असेसमेंट करवाने का फैसला किया है।
ट्रक ड्राइवर ने अचानक लगाई ब्रेक, पीछे आ रहे ट्राले की हुई टक्कर, चालक की मौके पर मौत
रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर असाही पुल पर बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया जहां ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रहा ट्रॉला उसमें जा घुसा और चालक शीशे से बाहर निकलकर टायर के नीचे आ गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)