Haryana School New Guideline: हरियाणा के स्कूलों के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन, जानें क्या बदला

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 09:18 AM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा में दिन-ब-दिन गर्मी बढ़ती जा रही है। तापमान बढ़ने से लू का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। इसको देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने बच्चों की सुरक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।

पानी पीने की याद दिलाने के लिए घंटी बजाए

बताया जा रहा है कि किसी भी सूरत में विद्यार्थियों को धूप में न बैठाया जाए और न ही कोई कार्यक्रम खुले आसमान के नीचे आयोजित किया जाए। पीने के स्वच्छ पानी की समुचित व्यवस्था हर विद्यालय में अनिवार्य की गई है। हर स्कूल को दिन में कम से कम तीन बार पानी पीने की याद दिलाने के लिए घंटी बजाने का निर्देश भी दिया गया है।

वहीं विद्यालयों की खिड़कियों को एल्युमिनियम फॉइल, गत्ता या पर्दों से ढकने के निर्देश दिए हैं ताकि गर्मा हवाओं से कक्षाएं सुरक्षित रह सकें।  इसके अवाला स्टूडेंट्स को बंद वाहनों में अकेला न छोड़े। घर से बाहर निकलते समय सिर को ढकने और  संतुलित भोजने करने की सलाह दी गई है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static