प्राइवेट चीनी मिलों पर किसानों के 200 करोड़ बकाया : सुर्जेवाला

punjabkesari.in Monday, Aug 27, 2018 - 07:34 AM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की कोर कमेटी के सदस्य रणदीप सिंह सुर्जेवाला ने कहा है कि भाजपा सरकार और हरियाणा की प्राइवेट चीनी मिलों की मिलीभगत के चलते प्रदेश की प्राइवेट चीनी मिलों पर किसानों के 200 करोड़ रुपए से ज्यादा बकाया हैं। किसान अपने हक को लेने के लिए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं। भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए सुर्जेवाला ने कहा कि इस सरकार ने पिछले 4 सालों में सिर्फ किसानों को छलने व धोखा देने का काम किया है, जिससे अन्नदाता परेशान हैं। सुर्जेवाला ने कहा कि सरकार प्राइवेट चीनी मिलों से केवल नूरा कुश्ती खेल रही है। 

अब उन्हें वे नोटिस देने का नाटक किया जा रहा है, जो उन्हें 2 महीने पहले दे देने चाहिएं थे। उन्होंने कहा कि गन्ना भुगतान के बड़े दावे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करते हैं लेकिन झूठ की बुनियाद पर टिकी केंद्र और राज्य सरकार का किसानों के हितों से कोई सरोकार नहीं है। सरकार को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के गन्ना किसानों का करोड़ों रुपए का बकाया भुगतान करे, अन्यथा कांग्रेस पार्टी को सड़क से लेकर विधानसभा तक सरकार के खिलाफ उतरने पर मजबूर होना पड़ेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static