हरियाणा: लोकसभा के रण में उतरे 223 उम्मीदवार, 24 अपराधी, 87 करोड़पति

punjabkesari.in Monday, May 06, 2019 - 04:26 PM (IST)

अंबाला: हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर इस बार कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सभी उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड, इनकी संपत्ति, शिक्षा और उम्र आदि को लेकर एडीआर ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें सामने आया है कि प्रदेश में इस बार कुल 11 प्रतिशत यानी 24 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले चल रहे हैं। वहीं 22 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। कांग्रेस के 10 में से सबसे ज्यादा 4 उम्मीदवारों पर केस दर्ज हैं। उम्मीदवारों की संपत्ति की बात करें तो इस बार प्रति उम्मीदवार 4.45 करोड़ की औसतन संपत्ति है। कुल 87 उम्मीदवार करोड़पति हैं।

कांग्रेस के सभी 10 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इस बार शिक्षा का स्तर बढ़ा है। कुल 114 यानी 51 प्रतिशत उम्मीदवार ऐसे हैं जो ग्रेजुएट हैं, वहीं केवल 5 उम्मीदवार ही इस बार अनपढ़ हैं। सबसे ज्यादा 63 प्रतिशत उम्मीदवारों की आयु 25 से 50 वर्ष के बीच है यानी इस बार युवा चेहरे सबसे ज्यादा चुनावी मैदान में हैं।

223 में से 39 प्रतिशत यानी 87 उम्मीदवार इस बार करोड़पति हैं। 85 निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं उनमें से भी 31 प्रतिशत यानी 26 उम्मीदवार करोड़पति हैं। पति-पत्नी की संपत्ति मिलाकर गुडग़ांव से इनेलो के उम्मीदवार 102 करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे अमीर हैं। वहीं सोनीपत से निर्दलीय उम्मीदवार की संपत्ति सबसे कम केवल 1700 रुपए है। उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 4.45 करोड़ है। 117 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर देनदारी है। सोनीपत से इनेलो के उम्मीदवार सुरेंद्र छिक्कारा पर सबसे ज्यादा 16 करोड़ की देनदारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static